हमारी संस्था का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के अंतरंग मन बुद्धि विवेक में छिपे हुए पुरुषार्थ पराक्रम साहस उत्साह उमंग उल्लास ज्ञान विज्ञान आदि प्रकृति प्रदत गुणों की श्रंखला को प्रस्फुटित पल्लवित एवं विकसित करें राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर का ऐसा नागरिक बनने का मार्ग प्रशस्त करना है| जो अपने आप को स्वयं एवं परिवार के लिए ही नहीं अपितु समाज राष्ट् (भारत माता) के गौरव में अपनी दक्षता सेवा सामर्थ्य एवं समर्पण से विकास की यात्रा में निरंतर प्रगति करते हुए गौरवान्वित कर सकें वासुदेव कुटुंबकम के भाग को धारण कर समस्त संसार के कल्याण में जीवन समर्पित कर महानता को प्राप्त करें भारत की सांस्कृतिक साहित्यिक कला संगीत एवं सभ्यता का संवर्धन एवं विकास कर नए आयाम स्थापित कर सकें हमारे विद्यार्थी बहु आयामी व्यक्तित्व के धनी हो वे स्वाबलंबी आत्मनिर्भर बने नौकर नहीं बने बल्कि नौकरी प्रदान करने में समर्थ हो|
Manager
Acharya
Kanya Gurukul Niji Audhyogik Prashikshan Kendra, Hathras